गर्मी से छात्र क्लास में हुआ अचेत
जौनपुर, बिजली विभाग की बेवक्त कटौती का परिणाम रहा कि बुधवार को मछलीशहर विकास खंड के तिवारीपुर प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 का छात्र गर्मी से बेहोश होकर क्लास में ही गिर पड़ा। जिससे कक्षा में अफरा तफरी मच गयी। क्लास में संस्कृत पढ़ा रहे प्रधानाध्यापक छात्र को बाहर ले आए। पानी छिड़कर कर किसी तरह से पंखी चलाते हुए 15 मिनट बाद होश में ले आए। सूचना पर भागते हुए परिवार के लोग भी पहुंच गए थे। बच्चे को ग्लूकानडी पिलाने के बाद घर ले जाया गया। स्कूल के लोगों की माने को सुबह से लेकर स्कूल बंद होने तक बिजली ही नहीं रहती है। जिससे की पंखा कमरों में चलाया जा सके। इसी खामी को देखते हुए मंगलवार को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने मुफ्तीगंज विकास खंड के एक विद्यालय के समस्त स्टाप को स्पष्टीकरण की नोटिस जारी किया था। कि पंखा कक्षा में क्यों नहीं चल रहा है। उन्होंने निर्देश दिया था कि जो भी कमी हो उसे दूर कराते हुए पंखा सही कराया जाय।
हिंस मछलीशहर के अनुसार खजुरहट ग्रामसभा अंतर्गत तिवारीपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक सुनील कुमार पांडेय करीब 12 बजे कक्षा में संस्कृत पढ़ा रहे थे। इस बीच कक्षा पांच का छात्र अनमोल कुमार बैठे बैठे गिर पड़ा। अचानक छात्र के गिरने से आस-पास के बच्चे चिल्लाने लगे। शिक्षक भागकर मौके पर गए। समझते देर नहीं लगा कि मूर्छा आ गयी है। क्योकि कमरे में काफी गर्मी हो रही थी। फौरन बच्चों से पानी मांगकर अनमोल के चेहरे पर छिड़का गया। पंखी चलाकर हवा दी गयी। इस दौरान स्कूल के समस्त शिक्षक एकत्र हो गए। लोग घबराने लगे कि छात्र को क्या हो गया। लेकिन 15 मिनट बाद अनमोल उठकर बैठ गया। स्कूल में रखा गया ग्लूकोज पानी में मिलाकर उसे पिलाया गया। इसके बाद परिवार के लोग भी आ गए। शिक्षक खुद अपनी बाइक पर बैठाकर छात्र को उसके घर पहुंचा आए।
शिक्षको का कहना है विद्यालय के समय बिजली नहीं रहती हैं और परिसर में छायादार वृक्ष नही है जिससे कमरे में बहुत गर्मी रहती है। गर्मी के कारण ही बच्चे परेशान रहते हैं। यह तो मान लोग शहर से दूर का विद्यालय है।