महानिदेशक, स्कूल शिक्षा उ0प्र0 लखनऊ के प्रदत्त निर्देशानुपालन में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों जिला समन्वयकों एवं अन्य अधिकारियों द्वारा दिनांक 15-07-2023 से 31-07-2023 तक विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के अनुसार निम्नलिखित शिक्षक / शिक्षा मित्र / अनुदेशक अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये। अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये शिक्षक / शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक के नाम के आगे अंकित तिथि ( अनुपस्थित) का वेतन / मानदेय अग्रिम आदेश तक अवरुद्ध करते हुए निर्देशित किया जाता है कि अपना स्पष्टीकरण खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से एक सप्ताह के अन्दर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें कि किन परिस्थितियों में निरीक्षण तिथि को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित थे, अन्यथा की स्थिति में आपके विरुद्ध विभागीय प्रशासनिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।
139