साइबर ठग अब लोगों के बैंक खातों से पैसा उड़ाने के लिए आयकर रिफंड के नकली लिंक वाले संदेश भेज रहे हैं। आयकर विभाग के मुताबिक इन ठगों ने कुछ लोगों को फर्जी संदेश भेजकर उनके बैंक खाते में सेंध लगाने की कोशिश की है।
बहुत से लोगों को आए इस मैसेज में लिखा है, ‘आपके नाम पर 15,490 रुपये का आयकर रिफंड स्वीकृत हुआ है। रिफंड की राशि आपके खाते में जल्द ही क्रेडिट हो जाएगी।
आप अपना अकाउंट नंबर XXXXXX6755 वेरिफाई कीजिए, अगर ये सही नहीं है तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर बैंक अकाउंट की डीटेल अपडेट कर लें।’ विभाग के अनुसार यह संदेश फर्जी है।
आयकर विभाग आयकरदाता को इस तरह का कोई मैसेज नहीं भेजता है। आईटीआर प्रोसेस करने के बाद आयकर विभाग टैक्स रिफंड सीधे आयकरदाता के उसी बैंक अकाउंट में भेज देता है, जिसे उसने रिटर्न भरते समय दिया था। साथ ही इसकी सूचना रजिस्टर्ड ई-मेल या मोबाइल नंबर पर मैसेज के जरिए दे दी जाती है।