लखनऊ। रक्षाबंधन पर यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम बहनों को दो दिन तक बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात दे रहा है। 29 की रात 12 बजे से बसों में यह सुविधा मिलनी शुरू हो गई, जो 31 अगस्त की रात 12 बजे तक जारी रहेगी। लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी की तरफ से दिशा निर्देश के मुताबिक बस स्टेशन पर आने वाली महिलाओं का स्वागत होगा। चालक, परिचालक यात्रियों से अच्छा व्यवहार करें। महिलाओं को सुरक्षित तरीके से बस में बिठाए और उतारें। हर स्टॉप से यात्रियों को बस में बिठाएं।
स्टेशन पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक करें। स्टेशन परिसर और बस में कोई भी ज्वलनशील पदार्थ न रखा जाए। बस स्टेशन पर चालक-परिचालकों का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराने के बाद ही रूट पर भेजा जाए। इस संबंध में हुई बैठक में लखनऊ आरटीओ आरपी द्विवेदी, आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप पंकज आदि मौजूद थे।