12/09/2023
लखनऊ। प्रदेश सरकार बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण के लिए बोर्ड गठन व जमीन खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इससे संबंधित औद्योगिक विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए रखा जाएगा। कैबिनेट की बैठक लोक भवन में सुबह 11 बजे होगी।
सूत्रों के मुताबिक एक दर्जन प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। इसमें धान खरीद नीति,आवास विकास विभाग की भवन विकास उपविधि में संशोधन व विधानसभा के विशेष सत्र के बाबत निर्णय हो सकता है। औद्योगिक विकास विभाग की औद्योगिक निवेश व रोजगार प्रोत्साहन नीति 2023 में संशोधन कर निवेशकों को और राहत दिलाई जाएगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पास कराए जाने की तैयारी है। इसमें धान खरीद नीति को मंजूर कराया जा सकता है। इसके साथ ही विधानसभा के विशेष सत्र के बाबत निर्णय हो सकता है।
आवास विकास विभाग की भवन विकास उपविधि में संशोधन का प्रस्ताव प्रस्ताव होगा। औद्योगिक विकास विभाग की औद्योगिक निवेश व रोजगार प्रोत्साहन नीति 2023 में संशोधन कर निवेशकों को और राहत दिलाई जाएगी। माध्यमिक शिक्षा, लोक निर्माण, ऊर्जा समेत कई अन्य विभागों के प्रस्ताव पास होंगे