बिहार मे बीएड वाले प्राइमरी टीचर नही बन पाएंगे
■ शिक्षक भर्ती मे शामिल 3.90 लाख बीएड पास कैंडिडेट्स के रिजल्ट पर रोक
पटना….. बिहार मे भी बीएड पास प्राइमरी (पहली से पांचवी) टीचर नही बन पाएंगे। 12 सितंबर 2023 (मंगलवार) को बीपीएससी और शिक्षा विभाग के बीच हुई बैठक मे ये फैसला लिया गया है। इसके बाद शिक्षक भर्ती मे शामिल 3 लाख 90 हजार बीएड पास कैंडिडेट्स के रिजल्ट पर रोक लगा दी गई है। अब सिर्फ डीएलएड का रिजल्ट 14 सितंबर को जारी होगा।
📛 पूरी खबर विस्तार से देखने के लिए यहां पर क्लिक करें
बिहार मे 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। परीक्षा हो गई है। रिजल्ट का इंतजार है। पहली से पांचवी कक्षा के लिए 3 लाख 90 हजार बीएड उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने परीक्षा मे हिस्सा लिया था। इससे जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी बीपीएससी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के बीच मंगलवार को बैठक हुई है।
इसलिए ऐसा किया…..
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही मे राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए प्राइमरी टीचर (PRT) के लिए बीएड (B.Ed) की योग्यता को समाप्त कर दिया था। इस फैसले के बाद बीएड डिग्रीधारी छात्र प्राइमरी शिक्षक के लिए योग्य नही होंगे। केवल बीटीसी (BTC-Basic Training Certificate) या डीएलएड डिग्री वाले छात्र ही कक्षा पांचवी तक पढ़ाने के लिए पात्र माने जाएंगे।