सेवा सुरक्षा व पुरानी पेंशन को शिक्षकों का चॉकडाउन
वाराणसी, । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर जिले के माध्यमिक शिक्षकों ने मंगलवार को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। सेवा सुरक्षा और पुरानी पेंशन के लिए चॉकडाउन शिक्षकों ने सरकार की मनमानी के खिलाफ आवाज बुलंद की।
वाराणसी खंड के शिक्षक नेता सुधांशु शेखर त्रिपाठी ने बताया कि सरकार शिक्षकों की परिलब्धियां धीरे-धीरे खत्म कर रही है। पहली अप्रैल 2005 से प्रदेश में नई पेंशन योजना लागू करने के बाद पिछले माह उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग 2023 से सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम 1982 को समाप्त कर दिया गया। बताया कि शिक्षकों में सरकार के प्रति आक्रोश व निराशा है।
चॉकडाउन में सरदार पटेल इंटर कॉलेज बावनबीघा, नेताजी इंटर कॉलेज बरकी, आदर्श इंटर कॉलेज चोलापुर, गोस्वामी तुलसीदास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रवीन्द्रपुरी, कालिकाधाम इंटर कॉलेज सेवापुरी, दुर्गाचरण बालिका विद्यालय, हाथी बरनी इंटर कॉलेज, इंटर कॉलेज वीरापट्टी, डीएवी कॉलेज, बंगाली टोला, नेशनल इंटर कॉलेज पिंडरा, एंग्लो बंगाली, भारतीय इंटर कॉलेज बैजनत्था, राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोजवां सहित सैकड़ों विद्यालयों के हजारों शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया।