सरकार ने स्थानांतरण प्रक्रिया को पदोन्नत्ति के समानुपाती बना दिया है यानी जो जिले शून्य किये हैं या तो वहाँ पर स्थानांतरण करो या फिर दस पंद्रह साल पदोन्नत्ति और भर्ती भूल जाओ क्योंकि अभी जो सेवनिवृत्ति होंगी बड़े पैमाने पर वो कम से कम दस पंद्रह साल बाद होंगी।
NOW, promotion ∝ transfer 😅
सरकार कह रही है कि हमारे पास इन जिलों में पद नही हैं, उनके अधिकारी लगातार RTI में जवाब दिये और अब तो DM BSA ने जवाब देने भी बंद कर दिये हैं, चलिये मान लेते हैं एक बार को कि उन्होंने जवाब ग़लत दे दिये या RTI withdraw कर लेते हैं तो भी आप practically सोचिये क्या ऐसा सम्भव है क्योंकि जो जिले शून्य किये हैं तो promotion जो कि transfer के ठीक बाद होंगे तो अब पद कहाँ से आ जाएँगे जबकि उसके ठीक पहले पूर्ण हुई प्रक्रिया में पद शून्य थे। 69000 का आख़िरी पद जुलाई 2021 में भरे थे RTI इसी वर्ष की हैं तो पद कहाँ गए?
ये फँस चुके हैं या तो अब लिखकर दें कि हाँ पद नही हैं तो फिर जो जिले हैं उन्मे भर्ती और पदोन्नत्ति भूल जाओ दस पंद्रह साल या फिर हमें दें जो सामने हैं।
कल तारीख़ लगी है देखते हैं कल कौन सी नई कहानी लेकर आते हैं अब ये अधिकारी
Himanshu Rana
9927035996
#rana