शांतिपूर्ण आंदोलनों में छात्रों पर दर्ज संगीन मुकदमे वापस लेने की मांग, इविवि के छात्रों की रिहाई का भी मांग
प्रयागराज ( अनुराग दर्शन समाचार )। संयुक्त युवा मोर्चा केंद्रीय टीम सदस्य राजेश सचान व युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को पत्र लिखकर 6 लाख रिक्त पदों भरने के चुनावी वादे को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है। शांतिपूर्ण ढंग से रोजगार अधिकार के लिए आवाज उठाने पर भी संगीन मुकदमे दर्ज कर उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है। इविवि में लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए 1000 दिनों तक चले शांतिपूर्ण आंदोलन में छात्रों का दमन किया जा रहा है और महीनों से कई छात्र जेल में बंद हैं। युवा मंच अध्यक्ष अनिल
सिंह ने बताया कि प्रेषित पत्र में राज्यपाल को अवगत करा दिया गया है कि अगर प्रदेश सरकार द्वारा 6 लाख रिक्त पदों को भरने का वादा पूरा नहीं किया गया तो प्रदेश का युवा आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसका खामियाजा चुनावों में भाजपा को उठाना पड़ेगा। उन्होंने शिक्षा आयोग के गठन में जानबूझकर कर देरी का मुद्दा उठाया। कहा कि तमाम भर्तियों के आचार संहिता की भेंट चढ़ जाने की प्रबल होती संभावना से युवाओं
में गहरी नाराजगी है। रोजगार अधिकार अभियान के तहत अधिवक्ताओं से मुलाकात कर मुहिम का समर्थन करने की अपील की गई। संयुक्त युवा मोर्चा के केंद्रीय टीम सदस्य व युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने महीनों से जेल में बंद इविवि के छात्रों को रिहा करने और इविवि प्रशासन द्वारा छात्रों पर जारी बर्बर दमन का मुद्दा उठाया