समस्त BSA , BEO एवं DCT कृपया ध्यान दें-
आप अवगत हैं कि परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के उपयोगार्थ टैबलेट की आपूर्ति , वितरण एवं कक्षा शिक्षण आदि के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश प्रेषित किए गए हैं ।
तत्क्रम में निम्नवत निर्देशित किया जाता है-
1. टैबलेट्स के संचालनार्थ सिम कार्ड एवं इंटरनेट की सुविधा हेतु व्यय कंपोजिट ग्रांट से किया जाएगा।
- विद्यालय अवधि में टेबलेट प्रधानाध्यापक एवम वरिष्ठतम सहायक अध्यापक की कस्टडी में होगा तथा उसका उपयोग अभीष्ट उद्देश्यों के लिये किया जायेगा । विद्यालय बंद हो जाने पर सम्बन्धित प्रधानाध्यापक एवम वरिष्ठतम सहायक अध्यापक टेबलेट अपने साथ घर ले जा सकेंगे एवम विद्यालय आने पर अपने साथ लायेंगे । तत्संबंधी निर्देश संलग्न हैं अतः निर्देशानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाये ।
आज्ञा से,
महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश
[परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के उपयोगार्थ उपलब्ध कराये जा रहे टेबलेट्स के संचालनार्थ सिम कार्ड एवं इण्टरनेट की सुविधा (माह नवम्बर, 2023 से मार्च, 2024 तक) हेतु व्यय कम्पोजिट ग्राण्ट से किया जायेगा। सिम कार्ड एवं इण्टरनेट की सुविधा (माह नवम्बर, 2023 से मार्च, 2024 तक) हेतु कम्पोजिट ग्राण्ट से 01 टेबलेट हेतु अधिकतम रू0 1500/- तथा 02 टेबलेट हेतु अधिकतम रू० 3000 /- मात्र के व्यय की अनुमति प्रदान की जा रही है, जिसका समायोजन विद्यालय को प्राप्त होने वाली कम्पोजिट ग्राण्ट से यथासमय किया जायेगा सिम का क्रय स्थानीय स्तर पर मोबाईल नेटवर्क कनेक्टिविटी की उपलब्धता के दृष्टिगत किया जायेगा
: विद्यालय अवधि में टेबलेट सम्बन्धित प्रधानाध्यापक एवं वरिष्ठतम सहायक अध्यापक की कस्टडी में होगा तथा उसका प्रयोग अभीष्ट उद्देश्यों के लिये किया जायेगा। विद्यालय बन्द हो जाने पर सम्बन्धित प्रधानाध्यापक एवं वरिष्ठतम सहायक अध्यापक टेबलेट अपने साथ घर ले जा सकेंगे एवं विद्यालय आने पर अपने साथ लायेंगे उपलब्ध कराये जा रहे टेबलेट का सुरक्षित रखरखाव सम्बन्धित प्रधानाध्यापक एवं वरिष्ठतम सहायक अध्यापक का व्यक्तिगत उत्तरदायित्व होगा।