सम्पूर्ण समाधान दिवस से नदारद थे तीनों अधिकारी
बैरिया में 18 शिकायतों में से तीन का निपटारा
बैरिया। तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 18 मामले अधिकारियों के सामने आये। एसडीएम सुनील कुमार ने तीन का मौके पर निपटारा किया। अन्य 15 मामलों के जमीन से जुड़े होने के चलते टीम गठित कर जांच करने के बाद निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। समाधान दिवस में पहुंचे चकिया निवासी काली प्रसाद वर्मा ने बताया कि 10 समाधान दिवस में भूमि विवाद से जुड़ा आदेवन दे चुका हूं, लेकिन समाधान आज तक नहीं हो सका है। लालगंज निवासी सरिता जमीन पर कब्जा नहीं होने की शिकायत किया। मधुबनी निवासी रहमत अली ने गलत तरीके से जमीन का बैनामा लगाने का आवदेन दिया।
सिकन्दरपुर, । स्थानीय तहसील में शनिवार को मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। डीएम ने इसमें गैर मौजूद रहे बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तथा जिला उद्यान अधिकारी का वेतन रोकने का निर्देश दिया। उ
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 123 मामले पहुंचे। इनमें राजस्व विभाग के सबसे अधिक 62, पुलिस विभाग के 15, खाद्य एवं रसद विभाग के पांच, चकबंदी से जुड़े आठ, विकास विभाग से जुड़े नौ, विद्युत विभाग के तीन , मार्केटिंग एवं शिक्षा विभाग एक-एक प्रकरण थे। इसकी सुनवाई करते हुए डीएम रवींद्र कुमार ने नौ मामलों का मौके पर निस्तारण किया। इसके अलावे शेष मामलों को सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को समय सीमा के अंदर निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने समाधान दिवस में उपस्थित नहीं होने पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला उद्यान अधिकारी का वेतन रोकने का निर्देश दिया। कहा कि प्राथमिक स्तर पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें, ताकि उन्हें भटकना न पड़े। इस मौके पर एसपी एस आनंद, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव, कृषि उपनिदेशक मनीष सिंह, जिविनि रमेश सिंह, परियोजना निदेशक उमेश मणि त्रिपाठी, एसडीएम रवि कुमार आदि थे।
आइजीआरएस का समय पर करें निपटारा सिकन्दरपुर। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आए समस्याओं के निस्तारण के बाद डीएम ने अधिकारियों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि आइजीआरएस के मामलों को गुणवत्तापूर्ण व संतुष्टिकपरक निस्तारण होना चाहिये। कहा कि जिले की रैंकिंग खराब करने वाले अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारियों को खराब प्रदर्शन के लिए प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है।