उत्तर भारत में ठंड का सीजन शुरू हो गया है और तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान जैसे राज्यों में सुबह के शाम कोहरा भी घना होने लगा है। इस बीच, यूपी uttar pradesh में अगले चार दिनों day तक हल्की बारिश Rain की संभावना जताई गई है। ठंड में बरसात के चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। इसके अलावा, दो और तीन दिसंबर को यूपी uttar pradesh समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में घना कोहरा भी पड़ने वाला है। उधर, दक्षिण भारत की बात करें तो यहां चक्रवाती तूफान की वजह से मौसम whether में बड़ा बदलाव आने की संभावना है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश Rain होने जा रही है।
उत्तर प्रदेश में चार दिनों तक बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग whether department के अनुसार, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में एक दिसंबर को हल्की बारिश Rain और बर्फबारी होगी। इसके अलावा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में भी एक से चार दिसंबर के बीच हल्की बारिश Rain होगी। जिसकी वजह से ठंड में मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। वहीं, मध्य प्रदेश, विदर्भ में भी 1 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है। छत्तीसगढ़ में 5 दिसंबर को भारी बारिश और आंधी तूफान आ सकता है। वहीं, मध्य महाराष्ट्र में एक दिसंबर को हल्की बारिश Rain हो सकती है। इसके अलावा, मौसम विभाग whether department का अनुमान है कि पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान में सुबह के समय दो और तीन दिसंबर और असम व मेघालय में दो से 4 दिसंबर के बीच घना कोहरा छाया रहेगा।