झाँसी (बीपीएन टाइम्स)। बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन प्रदेश उपाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष रसकेंद्र गौतम ने शिक्षको की बैठक में शिक्षक संगठनों के बीच तालमेल बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, संगठनों के बीच समन्व्य के अभाव में ही शिक्षक समुदाय एकजुट नहीं हो पाया है।
रसकेंद्र गौतम ने कहा, मौजूदा समय में शिक्षक समाज के सामने मुंह बाए खड़ी चुनौतियों के समाधान और समुदाय की आवाज को प्रभावी ढंग से उठाने के लिए सभी संगठनों की मजबूती एक बड़ी जरूरत है। उन्होंने शिक्षक समुदाय के हित में सभी संगठनों को आपस में जानकारी साझा करने
और परस्पर सहयोग बढ़ाने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि भाषा, पंथ, जाति, उपजाति के आधार पर आज शिक्षको के कई हिस्सों
में कई संघ, संगठन और फोरम बन गए, लेकिन वैचारिक स्तर पर पूरी तरह समानता न होने की वजह से ये एक-दूसरे के कार्यों को नुकसान ही पहुंचा रहे हैं। संगठनों को एक-दूसरे की नकल से बचना चाहिए, क्योंकि यह आपको अपने उद्देश्यों में आगे नहीं ले जाएगा। उन्होंने ने कहा, परिषदीय शिक्षको को रोज नए नियम चुनौती बनी हुई है, पिछले तीन वर्षों से बेसिक शिक्षा विभाग की एक भी योजना का सही से क्रियावयन नही हो पाया, सिर्फ और सिर्फ शिक्षक का शोषण हुआ है समाज में इस तरह से प्रसारित किया गया है कि शिक्षक ही एक मात्र अव्यवस्थाओं के लिए दोषी है, शिक्षक अपनी बात किससे कहे आज उसकी सुनने
बाला कोई नही है, रोज एक नया नियम आ जाता है, बच्चे स्कूल न आए तो शिक्षक दोषी, विद्यालय में सफाई न हो तो अध्यापक दोषी, खाना सही न बना हो तो अध्यापक दोषी, बच्चो की पढ़ाई की कोई बात नही करता, जबकि कई विद्यालय ऐसे भी है जिनमे आज तक किताबे भी नही पहुंची आज इन सभी चुनौतियों से निपटने की जरुरत हैं, जिनका समाधान निकालने की जरूरत है और इन सबका समाधान है सभी शिक्षक संगठनों का समन्वय, इसलिए आज के समय को देखते हुए सभी को एक होना सभी की जरूरत है और यही शिक्षक हित में है वरना शिक्षको को शोषण इसी तरह से होता रहेगा।
झा आ आ हेम प्रदे धम अ सा जि आ एक का