प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा जी ने जनपद के लोकप्रिय शिक्षक सूर्य प्रकाश द्विवेदी जी द्वारा विभागीय उत्पीड़न की वजह से जीवन खोने वाले शिक्षक के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दागी अधिकारी के खिलाफ जनपदीय उच्चाधिकारियों व प्रशासनिक अमले के दबाव में शिक्षको के रात तक चले धरना प्रदर्शन के बाद भी FIR दर्ज न होने एवं पीड़ित परिवार को न्याय न मिलने के क्रम में जनपद के समस्त शिक्षको से आग्रह किया है की आप सभी भारी संख्या में शिक्षक के गांव केवटली पहुंच कर शिक्षक परिवार को समर्थिक करें।अध्यक्ष जी ने जनपदीय/मंडलीय अध्यक्ष श्री दिलीप पांडेय जी से हुई वार्ता के क्रम में अयोध्या मंडल के समस्त जिलों के अध्यक्ष/मंत्री व जनपदीय कार्यसमिति के लोगो को घटना स्थल पर कूच का निर्देश जारी किया है, अध्यक्ष जी जनपदीय पदाधिकारियों के संपर्क में है और वह अपनी टीम के साथ स्वयं आने को उद्धृत है ऐसे में आप सभी जनपदीय शिक्षको से सादर अनुरोध है कि आप विभागीय उत्पीड़न के भेंट चढ़े अपने स्वर्गीय भाई को न्याय दिलाने हेतु भारी से भारी संख्या में केवटली गांव पहुंचने की कृपा करें।
488