12460 शिक्षक भर्ती : चयनित अभ्यर्थियों को मिलेगा 30 दिसंबर को नियुक्ति पत्र
प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित विद्यालयों में 12460 शिक्षक भर्ती के अंतर्गत सहायक अध्यापक के बचे 6470 पदों पर कोर्ट के आदेश के बाद नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने सभी जिलों के बीएसए को पत्र लिखकर चयनितों के अभिलेखों की जांच करने के बाद 30 दिसंबर को नियुक्ति पत्र वितरित करने का आदेश दिया है।
अनंतिम सूची में शामिल अभ्यर्थियों की लिस्ट तैयार कर उसे 27 दिसंबर तक एनआईसी के पोर्टल पर अपलोड
करने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद 29 दिसंबर को अनंतिम सूची में शामिल अभ्यर्थियों के शैक्षिक व प्रशिक्षण अभिलेखों की जांच की जाएगी।
काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों को अपने साथ पंजीकरण, आवेदन पत्र की प्रति, शुल्क जमा करने का साक्ष्य, शैक्षिक-प्रशिक्षण अभिलेखों की दो सेट स्व प्रमाणित छायाप्रति, चार पासपोर्ट साइज फोटो के साथ प्रतिभाग करना होगा। इसमें उनको शामिल नहीं किया जाएगा, जिनको पूर्व में नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है। संवाद
प्रयागराज। 12460 सहायक शिक्षक भर्ती के अवशेष चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्त का रास्ता साफ हो गया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने सोमवार को सूबे के 51 बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि चयनितों की सूची वेबसाइट पर 27 दिसंबर तक अपलोड कर दी जाए, ताकि भर्ती में बचे 6470 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जा सके। उन्होंने 30 दिसंबर को नियुक्ति पत्र वितरित करने का आदेश दिया है।