प्रयागराज। सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा- 2024 और समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ)-2023 परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को पुराने प्रश्नपत्र खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यूपीपीएससी ने वेबसाइट पर कई भर्ती परीक्षाओं के पेपर किए अपलोड
(यूपीपीएससी) ने अपनी वेबसाइट पर पुरानी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र अपलोड कर दिए हैं। आयोग की यह पहल अभ्यर्थियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। आयोग ने अपनी वेबसाइट पर पीसीएस-2023 की प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा
के सभी पेपर अपलोड कर दिए गए हैं, जो 31 दिसंबर 2025 तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। पीसीएस-2024 के लिए सोमवार से आवेदन भी शुरू हो गए हैं। ऐसे में परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को घर बैठे पुरानी परीक्षा के प्रश्नपत्र मिल जाएंगे।
पीसीएस-2024 की परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को बदले पैटर्न पर परीक्षा की तैयारी के
लिए पिछले साल के पेपर आसानी
से वेबसाइट से उपलब्ध हो जाएंगे। वहीं, आरओ/एआरओ परीक्षा-2021 की प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के पेपर भी अपलोड किए गए हैं। आरओ/एआरओ परीक्षा-2023 के लिए 10 लाख 69 हजार 725 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। आरओ/एआरओ-2023 की प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी को प्रस्तावित है। ऐसे में पुरानी परीक्षा के प्रश्नपत्र
वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाने कि से लाखों अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए पुराने प्रश्नपत्र मिल जाएंगे। आरओ / एआरओ की पुरानी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र भी आयोग की वेबसाइट पर 31 दिसंबर 2025 तक उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा आयोग ने स्टाफ नर्स/सिस्टर ग्रेड-2 (पुरुष/महिला) परीक्षा-2017 और 2021 के प्रश्नपत्र भी वेबसाइट पर अपलोड किए हैं।