लखनऊ। प्रदेश में दशमोत्तर छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि निकल चुकी है जबकि तमाम छात्र अभी तक आवेदन नहीं कर पाए हैं। सामान्य, पिछड़ा व अल्पसंख्यक वर्ग के ये छान्न अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। प्रदेश सरकार इन वर्गों के छात्रों के माता-पिता व अभिभावकों की सालाना आय दो लाख रुपये होने पर छात्रवृत्ति के साथ शुल्क भरपाई की सुविधा देती है। प्रदेश में हर साल लगभग 50 लाख छात्र यह सुविधा कि पाते हैं। इन वगों के लिए छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि 18 जनवरी थी लेकिन तमाम छात्रों का कहना है कि वेबसाइट पर आ रही दिक्कतों के चलते वे आवेदन नहीं कर सके। ये छात्र समाज कल्याण निदेशालय और शासन से अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग भी कर रहे हैं।
238