लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त
परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को
नियुक्ति व कार्मिक विभाग के अपर
मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी के
साथ लंबित मुद्दों पर बैठक हुई। इसमें
कई मांगों पर सकारात्मक निर्णय हुए।
कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के
अध्यक्ष वीपी मिश्र ने बताया कि अपर
मुख्य सचिव ने डिप्लोमा फार्मासिस्ट,
लैब टेक्नीशियन व ऑप्टोमेट्रिस्ट की
वेतन विसंगतियों पर चुनाव से पूर्व
निर्णय लेने का आश्वासन दिया। साथ
ही केंद्र की भांति पदनाम परिवर्तन भी
सहमति दी। उन्होंने आउटसोर्सिंग
/संविदा कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन
सेवा नियमावली पर एक माह में निर्णय
लेने, सिंचाई विभाग के नलकूप चालक,
जिलेदार, ट्यूबवेल टेक्नीशियन संवर्ग
की नियमावली भी एक माह में जारी
करने का आश्वासन दिया।