लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अवर अभियंता सिविल के 2847 पदों पर भर्ती के लिए सात मई से सात जून तक आवेदन लेगा। इसमें संशोधन 14 जून तक किया जा सकेगा।
आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अनुमति के बाद सचिव अवनीश सक्सेना ने गुरुवार को आवेदन लेने के लिए विज्ञप्ति जारी की। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023 वाले पात्र होंगे। आवेदन upsssc.gov.in पर लिए जाएंगे। कुल पदों में 2819 पद सामान्य चयन और 28 पद विशेष चयन के हैं। हाईस्कूल परीक्षा के साथ सिविल में डिप्लोमा करने वाले पात्र होंगे। भर्ती के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु वाले पात्र माने जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के लिए 25 रुपये फीस ली जाएगी।