Stock Market News: शेयर बाजार में आज भारी गिरावट गिरावट देखने को मिली। बुधवार को निफ्टी-50 और सेंसेक्स करीब 2 प्रतिशत तक लुढ़क गया था। जिस वजह से निवेशकों को लगड़ा नुकसान उठाना पड़ा। सबसे बुरा असर स्मॉलकैप स्टॉक्स पर पड़ा है। बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स में 4 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। बुधवार को 1050 कंपनियों के शेयरों में लोअर सर्किट लगा है। इनमें से ज्यादातर कंपनियां स्मॉलकैप और मिडकैप हैं।
10% लुढ़का ये शेयर
बीएसई स्मॉलकैप 250 इंडेक्स में KIOCL के शेयरों में 10 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा है। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव 372.30 रुपये के लेवल पर आ गया। वहीं, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड और HUDCO के शेयरों में भी 10-10 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा है।
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, एमएमटीसी, नेटवर्क-18, टीवी18 ब्रॉडकास्ट, एसपीएआरसी और एनबीसीसी के शेयरों में 5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
इन कंपनियों का रहा बुरा हाल
बुधवार को S&P BSE SmallCap index 2073.10 अंक या फिर 4.84 प्रतिशत की गिरावट के बाद 40,758.19 अंक पर आकर बंद हुआ। इंडेक्स में गिरावट में सबसे अधिक योगदान फोनिक्स मिल्स, सुजलॉन एनर्जी, जिंदल स्टेनलेस, नाल्को, प्रेस्टिज एस्टेट्स, रेल विकास निगम और एनसीसी का है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)