संकुल बैठक सम्पन्न होने के उपरांत समस्त शिक्षक संकुल द्वारा प्रेरणा ऐप पर दिये गये डी०सी०एफ० पर बैठक आयोजन सम्बन्धी सूचना अवश्य भरी जाये।
माह अप्रैल, 2024 में समस्त शिक्षक संकुल द्वारा निम्नलिखित Monthly Task पूर्ण किया जाना ✓ गुणवत्तापूर्ण शिक्षक संकुल बैठक सुनिश्चित करने हेतु 05 प्वाइंट टूलकिट (संलग्न) का उपयोग किया जाये।
✓ समस्त शिक्षकों को निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से प्रत्येक बच्चे का आकलन माह में एक बार करने एवं निपुण संवाद के प्रयोग के लिये प्रोत्साहित किया जाये ।
✓ शिक्षकों को दीक्षा एवं यू-ट्यूब के माध्यम से साझा किए जा रहे शिक्षक प्रशिक्षण वीडियो का अवलोकन अध्ययन तथा यथा आवश्यक शिक्षण में उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया जाये।
✓ समस्त शिक्षक संकुल द्वारा छात्र उपस्थिति/नामांकन में वृद्धि हेतु डोर-टू-और अभियान का आयोजन किया जाये। बोर-टू-डोर अभियान के दौरान शिक्षक संकुल ऐसे अभिभावकों के घर जायें, जिनके बच्चे नियमित रूप से विद्यालय नहीं आ रहे हैं। शिक्षक संकुल द्वारा ऐसे अभिभावकों को अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने/नामांकन के लिये अभिप्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जाये।
*शैक्षिक सत्र 2024-25 में समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में नियमित पठन-पाठन प्रारंभ हो गया है। तत्कम में बच्चों द्वारा स्तरानुकूल दक्षताओं की प्राप्ति हेतु परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट विद्यालयों एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में छात्र केन्द्रित कार्ययोजना सुदृढ़ करने हेतु निम्नवत् बिन्दुओं पर कार्य किया जाना आवश्यक हैः-*
✍🏻1. संदर्शिका (कक्षा 1 से 5) के माध्यम से दैनिक एवं साप्ताहिक शिक्षण योजना पर आधारित प्रभावी कक्षा शिक्षण कराया जाये।
✍🏻2. विभिन्न शैक्षणिक सामग्री यथा-प्रिंटरिच मैटिरियल, बिग बुक्स, पिक्चर स्टोरी कार्ड, पोस्टर्स, वार्तालाप चार्टर्ड्स, लाइब्रेरी बुक्स, टी०एल०एम०, मैथ्स किट, शैक्षणिक वीडियोज एवं प्रोजेक्ट कार्य आदि के माध्यम से गतिविधि आधारित शिक्षण कराया जाये।
✍🏻3.कक्षा-6, 7 एवं 8 के लिए रिमीडियल टीचिंग हेतु विकसित विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय की
संदर्शिकाओं में उल्लिखित दिशा निर्देशों के अनुसार शिक्षण कार्य कराया जाये तथा कार्यपुस्तिकाओं के अनुरूप बच्चों को अभ्यास कार्य भी कराया जाये।
✍🏻4.विद्यालयों में कियाशील पुस्तकालय / रीडिंग कॉर्नर का नियमित संचालन किया जाये, जिससे कि बच्चों द्वारा इसका नियमित उपयोग किया जा सके।
✍🏻5. “तालिका” के माध्यम से बच्चों के अधिगम स्तर का आकलन किया जाये। आकलन में कक्षानुरूप दक्षतायें नहीं पाये जाने की दशा में रिमीडियल शिक्षण कराया जाये।
अतः समस्त शिक्षक संकुल को सूचित किया जाता है कि उक्त तिथि समय अनुसार आपसी सहमति के साथ व्यवस्थानुसार बैठक कर डीसीएफ भरा जाना सुनिश्चित करें।
ARP barahani chandauli