गाजीपुर। पुलिस ने आजमगढ़ के एक निजी स्कूल में जाली नोट छापने का भंडाफोड़ करते हुए मास्टरमाइंड सिधौना गांव निवासी विजय भारती समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 99 हजार 200 रुपये के नकली नोट, नकली नोट बनाने का प्रिंटर, इस्तेमाल किए जाने वाले पेपर के साथ दो बाइक बरामद की गई हैं। आरोपी बाजार में करोड़ों रुपये के जाली नोट खपा चुके हैं।
एसपी ओमवीर सिंह के मुताबिक नोटों को बनाने और बाजार में
सप्लाई करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीनों अभियुक्तों को बिहारीगंज डगरा करमपुर मोड़ व शिवदास पोखरा से गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 500 के 30, 200 के 276 और 100 के कुल 290 जाली नोट बरामद किए गए हैं। अन्य आरोपियों में मरदह थाना क्षेत्र के रायपुर बाघपुर निवासी विशेन यादव और करदहा कैथोली निवासी अमित यादव उर्फ मोनू हैं। ये लोग अगल-बगल के जिलों तथा बिहार, झारखंड, राजस्थान व दिल्ली में नोटों की सप्लाई करते थे।