प्रयागराज। कोरांव के भोगन गांव निवासी दिवंगत शिक्षक सुरेश कुमार की सेवा निधि की हेराफेरी मामले की जांच के लिए शुक्रवार को डीआईओएस पीएन सिंह की ओर से दो सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई। मामले में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में डीआईओएस समेत आठ लोगों को नामजद कराया गया है। कोरांव थाना क्षेत्र के भोगन गांव निवासी रघुनंदन की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक उनके पुत्र सुरेश शिव जियावन इंटर कॉलेज, लेड़ियारी में सहायक अध्यापक पद पर तैनात थे। सुरेश की शादी मेजा की सुषमा संग हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद उनकी बहू ज्यादातर अपने मायके ही रहती थी।
118
previous post