लखनऊ, । प्रदेश के पूर्वी अंचल के जनजीवन को मंगलवार से लू, तपन और गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने आगामी 12 मई तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ ही पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बिजली चमकने, धूल भरी आंधी और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार जताए हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र से
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सात मई से रविवार 12 मई तक राज्य के विभिन्न अंचलों में आंधी बारिश का अनुमान है। नौ व 10 मई को पूरे उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर गरज- चमक के साथ बारिश होने या बौछारें पड़ने के आसार हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। फिर 11 व 12 मई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर तथा पूर्वी अंचल में कुछ स्थानों पर बारिश होने या गरज- चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। मौसम में यह बदलाव एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से आएगा।