सरकार ने फिलहाल नीट रद्द नहीं करने का स्पष्ट संकेत दे दिया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को परीक्षा कराने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) में सुधार के लिए उच्च स्तरीय समिति के गठन का ऐलान किया। समिति में शिक्षा और अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को एक बार फिर नीट यूजी 2024 के घोषित परिणाम के आधार पर होने वाली काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।
नीट विवाद पर विपक्ष के हमले के बाद धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेसवार्ता कर कहा, कुछ गड़बड़ी सामने आई है और इसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं। सरकार पारदर्शिता के लिए प्रतिबद्ध है। हमें छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अफवाह नहीं फैलानी चाहिए। कुछ गलती खास क्षेत्रों में सीमित है। पुख्ता जानकारी होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।