बेसिक शिक्षा विभाग, उ०प्र०
अजब गजब आदेशों के पश्चात एक बार फिर से *समय परिवर्तित*
01.07.2024 से विद्यालय समय
08.00AM – 02.00PM
_दिनांक : 28 से 30 जून, 2024 के मध्य विद्यालय प्रातः 7:30 बजे से 10:00 बजे तक संचालित किए जाएँगे। इस दौरान विद्यालय स्तर पर ग्रीष्मकालीन शिविर (Summer Camp) आयोजित कराया जाएगा। दिनाक 01 जुलाई, 2024 से विद्यालय अपने नियमित समय अर्थात् प्रातः 8:00 बजे से 2:00 बजे तक संचालित होंगे तथा अध्यापकों द्वारा नियमित पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से सम्पादित किया जाएगा।_


- एक कस्तूरबा-एक खेल योजना से सिखाएंगे छात्राओं को
- स्मार्ट क्लास में ड्रिंक करती हैं मैम, एसी लगा है, फिर वहीं सो जाती हैं👉 आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- विद्यालय परिसर में रहने वाली कई छात्राएं गर्भवती
- Primary ka master: राजकीय माध्यमिक स्कूलों में मानदेय पर रखे जाएंगे शिक्षक
- नौ मीटर चौड़ी सड़क पर भी खोल सकेंगे स्कूल से लेकर डिग्री कॉलेज
- 90 स्कूलों में एक भी नए विद्यार्थी का नहीं हुआ दाखिला, नोटिस