👉 इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल डिवाइस पर WhatsApp ओपन करें।
👉 इसके बाद ग्रुप चैट ओपन करें और फिर Android के लिए अटैचमेंट आइकन पर टैप करें।
👉 इसके बाद इवेंट पर क्लिक करें।
👉 अब इवेंट का नाम, दिन और टाइम सेलेक्ट करें।
👉 आप चाहें तो इवेंट डिटेल्स, एड्रेस या कॉल लिंक भी ऐड कर सकते हैं।
👉 सेंड आइकॉन और सेव ऑप्शन पर क्लिक करें।
इवेंट क्रिएट फीचर से कैसे होगा फायदा?
वॉट्सऐप के इस फीचर में यूजर्स को रेगुलर मैसेज में इवेंट क्रिएट कर सकेंगे. इसके बाद आपके दोस्त और रिश्तेदार किसी इवेंट को भूलने का बहाना नहीं कर सकेंगे. क्योंकि क्रिएट इवेंट फीचर आपको समय-समय पर अलर्ट देता रहेगा।
exclusive 🚩
- मौसम के मुताबिक बढ़ रहा एचएमपीवी, खतरा नहीं : डब्ल्यूएचओ
- यूपी और गुजरात में एचएमपीवी के दो संक्रमित मिले, स्वास्थ्य विभाग ने निजी लैब की रिपोर्ट को किया खारिज
- विज्ञप्ति : जिला समन्वयक (एम०डी०एम०) / कम्प्यूटर ऑपरेटर (एम०डी०एम०) पद हेतु आवेदन का प्रारूप
- बिना सूचना के लगातार विद्यालय से अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी,,, लखनऊ
- डीएलएड में प्रवेश के लिए दूसरा चक्र पूरा, 41924 सीटें आवंटित