लखनऊ, आरटीई के अन्तर्गत गरीब बच्चों को दाखिला न देने पर डीएम ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने शहर के 62 स्कूलों को चेतावनी दी है। यदि सात दिनों में दाखिला नहीं दिया तो स्कूल का संचालन रोक दिया जाएगा। यह रोक तब तक जारी रहेगी जब तक कि बच्चों को संबंधित स्कूल एडमिशन नहीं देता।
दाखिला न देने वाले इन सभी स्कूलों के प्रबंधकों-प्राधानाचार्यों को बुधवार कलेक्ट्रेट में तलब किया गया। डीएम सूर्य पाल गंगवार ने कहा कि आरटीई के तहत दाखिला देते हुए स्कूल बेसिक शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट देंगे। एक सप्ताह की समय सीमा में प्रवेश नहीं दिया तो कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा कि किसी बच्चे के अभिभावक के आय प्रमाणपत्र में कोई संदेह है तब भी उसे प्रोविजनल प्रवेश दें। बाद में प्रमाणपत्र की जांच सक्षम अधिकारी से कराएं। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बैठक में बताया कि जिले के 615 स्कूलों में 6535 बच्चों को आरटीई के तहत दाखिला दिया गया है।