लखनऊ, । काकोरी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सिकरौरी में एक शिक्षिका ने जूती लेकर बच्चों और शिक्षामित्र को मारने के लिए दौड़ा लिया। गुरुवार को शिक्षिका की इस हरकत का वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया। वीडियो में शिक्षिका पढ़ रहे बच्चों का हाथ पकड़कर घसीटते हुए कमरे में ले जा रही है। इससे बच्चे सहम गए। वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने आरोपी शिक्षिका को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं। जांच मुख्यालय बीईओ को सौंपी है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वायरल वीडियो प्राथमिक विद्यालय सिकरौरी का है। इसमें शिक्षामित्र बच्चों को बरामदे में पढ़ा रहे हैं। इसी बीच अचानक एक शिक्षिका पहुंची और बच्चों को धमकाने लगी। कुछ बच्चों का हाथ पकड़कर घसीटते हुए ले जाने लगी। शिक्षामित्र ने विरोध किया तो अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए शिक्षिका ने जूती निकाल ली। जूती लेकर दौड़ाने पर शिक्षामित्र कुर्सी छोड़कर भाग निकले। वायरल वीडियो में यह शिक्षिका पास में अन्य कक्षा के बच्चों को पढ़ा रही दूसरी शिक्षिका से अभद्रता करती हुई दिख रही है। बच्चों को जूता लेकर दौड़ने वाले वीडियो की जानकारी होने पर बच्चों के अभिभावकों ने नाराजगी जतायी है। बच्चों व शिक्षकों का कहना है कि आरोपी पहले भी इस तरह की हरकत कर चुकी है। बीएसए राम प्रवेश ने प्रथम दृष्टया वायरल वीडियो के आधार पर शिक्षिका को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच बीईओ को सौंपी है। 15 दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट मांगी है।
*लखनऊ*
➡ BSA ने किया सहायक अध्यापिका को किया सस्पेंड
➡ शिक्षा मित्र को जूता मारने के आरोपों पर कार्रवाई
➡ शिक्षिका राधिका सिंह पर लगे कई गंभीर आरोप
➡ स्कूल स्टाफ और छात्रों से भी अभद्रता का आरोप
➡ काकोरी के प्राथमिक विद्यालय सिकरोरी का मामला
इंचार्ज अध्यापक द्वारा जूता उतार कर धमकाने का आरोप
@लखनऊ काकोरी