सांगली, एजेंसी। पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक आंगनवाड़ी में मध्याह्न भोजन योजना के तहत वितरित किए गए भोजन के पैकेट में मरा हुआ सांप निकलने की बात सामने आ रही है। शिकायत मिलने के बाद अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।
मध्याह्न भोजन योजना के तहत नर्सरी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छह माह से तीन वर्ष की आयु के बच्चों को भोजन दिया जाता है। राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की उपाध्यक्ष आनंदी भोसले ने बताया कि सोमवार को पलुस में एक बच्चे के माता-पिता ने भोजन के पैकेट में मरा सांप निकलने की जानकारी दी।
बच्चे के परिजनों ने सांप की फोटो खींचकर उसे स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भेजा। अधिकारियों ने बताया कि भोजन के पैकेट से खाद्य पदार्थ के नमूने एकत्र कर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया गया है।