परिवार सर्वेक्षण प्रपत्र (संलग्नक-1) को विद्यालय स्तर पर सुरक्षित रखा जाएगा तथा प्रथम चरण के परिवार सर्वेक्षण प्रपत्रों के विवरण को दिनांक: 31.07.2024 तक एवं दूसरे चरण के प्रपत्रों के विवरण को 15.09.2024 *प्रेरणा पोर्टल के ‘परिवार सर्वेक्षण DDF’ पर प्रधानाध्यापकों द्वारा अपलोड* किया जाएगा।
*गत वर्ष परिवार सर्वेक्षण में यदि कोई परिवार सर्वेक्षण से बंचित रह गया है तो ‘ऐसे परिवारों का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड’ किया जायेगा।* यदि कोई सदस्य सर्वेक्षण से छूट गया है या वर्तमान में परिवार का सदस्य नहीं है तो *’ऐसे परिवार के सदस्यों के विवरण को एडिट किया जायेगा।’*
- बच्चों की कम उपस्थिति पर बीईओ को प्रतिकूल प्रविष्टि
- परिषदीय स्कूलों में खर्च नहीं हो पा रही ग्रांट, महानिदेशक स्कूली शिक्षा ने जताई नाराजगी
- कस्तूरबा विद्यालयों की छात्राएं खेलों में होंगी दक्ष
- कार्यशाला में विद्यालय के भौतिक विकास पर चर्चा
- निपुण परीक्षा में 2372 केंद्र पर 2.10 लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा