*समस्त BEO/DC-MIS/EMIS*
*कृपया ध्यान दें।*
*यू-डायस 2024-25* हेतु *स्टूडेण्ट प्रोफाइल माॅडृ्यूल* को *क्रियाशील* किया जा चुका है। अर्थात वर्ष 2023-24 के डाटा को प्रोग्रेशन माॅड्यूल के माध्यम से विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्रों को *आगामी सत्र 2024-25* के लिये *प्रमोट (छात्रों के विवरण में प्रोग्रेशन स्टेटस, प्राप्तांक प्रतिशत, उपस्थिति आदि के अंकन किये जाने के उपरान्त)* किया जाना अपेक्षित है।
अस्तु *यू-डायस 2024-25 में स्टूडेण्ट माॅडृ्यूल* के अन्तर्गत विद्यालय स्तर से *छात्र/छात्राओं के प्रोग्रेशन की कार्यवाही* का कार्य 15 दिवस के अन्दर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
*नोट:- विद्यालय में अध्ययनरत समस्त छात्र/छात्राओं के प्रोग्रेशन का कार्य शत-प्रतिशित पूर्ण होने के उपरान्त ही नवीन नामांकन (इण्ट्री लेवल प्री-प्राइमरी व कक्षा-1 में) किया जा पाना सम्भव होगा।*
*आज्ञा से*
*महानिदेशक,*
*स्कूल शिक्षा*