लखनऊ । स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत प्रदेश की आशा कार्यकर्ताओं के लिए अच्छी खबर है। सरकार जल्द उन्हें पांच लाख रुपये तक सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा देने जा रही है। उन्हें प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान योजना का लाभ देने की तैयारी है। इसके लिए जरूरी सारी कवायद कर ली गई है। इसका लाभ प्रदेश की करीब पौने दो लाख आशा कार्यकर्ताओं और उनके परिवार को मिलेगा। जल्द सीएम योगी आदित्यनाथ कुछ आशाओं को आयुष्मान कार्ड देकर इसकी शुरुआत करेंगे।
केंद्र सरकार आयुष्मान योजना के तहत गरीब और जरूरतमंदों को हर साल पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा दे रही है। इसके तहत चयनित वर्गों में से जो छूट गए थे, उन्हें मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ दिया गया है। प्रदेश में साढ़े सात करोड़ से अधिक लोग आयुष्मान की लाभार्थी सूची में शामिल हैं, जो करीब 1.92 करोड़ परिवारों के हैं। कुल लाभार्थियों में से अब तक 5 करोड़ 11 लोगों के आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। अब इस फेहरिस्त में आशा कार्यकत्रियों के करीब पौने दो लाख परिवारों के लगभग सात लाख लोग और शामिल हो जाएंगे।
स्वास्थ्य क्षेत्र में आशाओं की भूमिका महत्वपूर्ण दरअसल आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण इकाई हैं। संस्थागत प्रसव, नियमित टीकाकरण सहित स्वास्थ्य विभाग की तमाम योजनाओं के क्रियान्वयन में इनकी खास भूमिका है। ऐसे में आशाओं और उनके परिवारों को पांच लाख रुपये तक सालाना मुफ्त इलाज की सुविधा दिया जाना प्रदेश सरकार का बहुत महत्वपूर्ण कदम है।