निपुण भारत मिशन” के अन्तर्गत चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण के सम्बन्ध में। उपर्युक्त विषयक महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उ०प्र० लखनऊ के पत्रांकः गुण०वि०/शिक्षक प्रशिक्षण/2716/2024-25 दिनांक 01.07.2024 के क्रम में निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत बच्चों में बुनियादी भाषायी एवं गणितीय दक्षताओं के विकास हेतु प्राथमिक विद्यालय के समस्त शिक्षकों (शिक्षा मित्रों सहित) का चार दिवसीय प्रशिक्षण विकास खण्ड स्तर पर संचालित किया जाना है। तत्सम्बन्धी निर्देश निम्नवत् है-
उद्देश्यः- समस्त परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों द्वारा निपुण विद्यालय का लक्ष्य हासिल किया जाना, अकादमिक रणनीति के सम्बन्ध में गहन समझ विकसित किया जाना, प्रिंटरिच सामग्री, टी०एल०एम०, किट्स, लाइब्रेरी बुक्स आदि के माध्यम से शिक्षण अधिगम प्राप्त करना, रीमिडियल शिक्षण कराया जाना, पीयर लर्निंग के लिए सकारात्मक वातावरण का सृजन करना इत्यादि।
ब्लाक स्तर पर शिक्षक-प्रशिक्षणः-
1- समस्त प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों एवं शिक्षा मित्रों (कम्पोजिटं विद्यालय के साथ संचालित प्राथमिक विद्यालय सहित) का चार
दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (03 दिवस हिन्दी एवं गणित तथा 01 दिवस अंग्रेजी विषय) प्रत्येक बी०आर०सी० पर अलग-अलग हाल में एक साथ दो बैचों में संचालित किया जाय। एक वैच में अधिकतम 50 शिक्षकों की प्रतिभागिता सुनिश्चित की जाय। 2- प्रतिदिन प्रशिक्षण का संचालन प्रातः 09:30 से 05:00 बजे तक किया जायेगा। चाय / भोजनावकाश के लिए 45 मिनट का समय
निर्धारित किया जायेगा।
3- शिक्षक प्रशिक्षण के संचालन हेतु प्रतिभागियों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था, बिजली/जनरेटर, स्क्रीन के साथ प्रोजेक्टर, कम्प्यूटर, हाई स्पीड इण्टरनेट कनेक्टिविटी, कैमरा, साउण्ड सिस्टम तथा पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
4- प्रशिक्षण में अशासकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों के एक गणित विषय के शिक्षक एवं एक हिन्दी विषय के शिक्षक को
शामिल किया जाय।
5- प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले समस्त शिक्षकों को प्रशिक्षण पूर्ण किये जाने के उपरान्त लंच हेतु धनराशि रु० 170/-प्रति दिवस की दर से देय होगी।
6- विकास खण्ड स्तर पर प्रशिक्षण संचालन हेतु प्रति प्रतिभागी रू0 50/-की दर से स्टेशनरी आदि हेतु धनराशि बी०आर०सी० पर
हस्तान्तरित की जा रही है।
7- प्रतिभागी शिक्षकों के आनुषंगिक व्यय के भुगतान हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा पी०एफ०एम०एस० पोर्टल पर सभी प्रतिभागियों का वेण्डर के रूप में पंजीकरण कराया जायेगा।
8- शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का ऑनलाईन अनुश्रवण राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ एवं सीमैट प्रयागराज के विशेषज्ञों द्वारा ऑनलाईन के माध्यम से किया जायेगा। तत्सम्बन्धी निर्देश निम्नवत् है-
(क) प्रशिक्षण हाल में एक हाई रिजोल्यूशन वेब कैमरा जो कि कम्प्यूटर / लैपटॉप सिस्टम से जुड़ा हो, प्रशिक्षण कक्ष के पीछे की दीवार
पर लगा होना चाहिए। (ख) संदर्भदाताओं द्वारा माईक साउण्ड सिस्टम / ब्लूटूथ कॉलर माईक (जो कम्प्यूटर / लैपटॉप से जुडा हो) का प्रयोग किया जाय। (ग) ऑनलाइन अनुश्रवण के लिए बी०आर०सी० द्वारा प्रत्येक प्रशिक्षण कक्ष के लिए प्रशिक्षण लिंक जनरेटर किया जायेगा। यह प्रशिक्षण
लिंक प्रत्येक बैच के लिए एक ही होगा। उक्त प्रशिक्षण लिंक को राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ एवं सीमैट प्रयागराज को ई-मेल [email protected] पर व्हाट्सअप के माध्यम से प्रशिक्षण प्रारम्भ होने के दो दिन पूर्व प्रेषित किया जाय। उक्त के सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया जाता है कि शिक्षक प्रशिक्षण के संचालन हेतु समस्त ए०आर०पी० की बैठक आहूत
कर उपर्युक्त निर्देशानुसार प्रभावी कार्ययोजना बनाते हुए तत्काल शिक्षक प्रशिक्षण का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध संचालन सुनिश्चित किया जाय। किसी भी स्तर पर लापरवाही व शिथिलता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हेतु बाध्य होना पड़ेगा। संलग्नक- उक्तवत्।