लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) पुरानी पेंशन की बहाली, एनपीएस घोटाले की जांच, तदर्थ शिक्षकों की बहाली, वित्त विहीन शिक्षकों को मानदेय देने आदि मांगों को लेकर दो दिसंबर से जेल भरो आंदोलन करेगा। यह निर्णय रविवार को जय नारायण पीजी कॉलेज में हुई संघ की राज्य परिषद की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह ने कहा कि शिक्षक अपने पुराने संघर्ष का इतिहास दोहराएंगे। चेतावनी दिवस के रूप में 22 अक्तूबर को शिक्षा निदेशक कार्यालय लखनऊ पर प्रदेशव्यापी धरना होगा। प्रदेश संरक्षक व विधान परिषद सदस्य राज बहादुर सिंह चंदेल ने कहा कि शिक्षकों के हितों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ी जाएगी। शिक्षकों के स्वाभिमान से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। सदन में प्रश्नों के माध्यम से हर मुद्दे को उठा रहा हूं और उसका समाधान भी हो रहा है।
145