अमेठी सिटी। परिषदीय स्कूलों की शैक्षिक व्यवस्था व योजना क्रियान्वयन की हकीकत देखने के लिए शनिवार को डीएम अचानक कंपोजिट विद्यालय अमेठी पहुंचीं। स्कूल परिसर में गंदगी तो नामांकित 230 के सापेक्ष सिर्फ 96 बच्चे मौजूद थे। सवालों के जरिए बच्चों की शैक्षिक क्षमता का आकलन करने के साथ स्मार्ट क्लास की हकीकत देखी। शैक्षिक स्तर से संतुष्ट होने के बाद डीएम ने बच्चों की उपस्थित बढ़ाने के साथ परिसर की सफाई व्यवस्था बेहतर करने को कहा। डीएम शिक्षक की भूमिका में नजर आई। बच्चे भी अपने बीच डीएम को पाकर खुश नजर आए। इस मौके पर बीएसए संजय कुमार तिवारी व बीईओ पूजा चौहान सहित अन्य जिम्मेदार मौजूद रहे।
172