किशनी (मैनपुरी)। रामनगर में स्कूल गेट पर खड़े सहायक अध्यापक को अन्य विद्यालय के शिक्षक ने पीटकर घायल कर दिया। दो अन्य साथियों के साथ आए आरोपी ने धमकी दी कि नौकरी नहीं करने दूंगा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

- विद्यालय समय परिवर्तन के संबंध में BSA का आदेश हुआ जारी अब होगा 07.30 से 12.00 तक, देखे आदेश
- UPS के नोटिफिकेशन में साफ़ लिखा है UPS चुनने के बाद आप कभी भी यह विकल्प परिवर्तित नहीं कर सकते। फिर आप #OPS की माँग नहीं कर पाएंगे। यह जानकारी सभी तक पहुंचाएं ।
- शिक्षकों का फूटा गुस्सा…स्कूलों का समय बदलवाने को बीएसए को गर्मी में बैठाया, बंद किए पंखे और एसी, बीएसए दफ्तर में एक घंटे तक चलता रहा हंगामा
- 8th Pay Commission: दो साल नहीं, महज 200 दिन में ही वेतन आयोग का फायदा देगी मोदी सरकार, बनेगा ये रिकार्ड
- उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा -2022 के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों की सूची जारी करने के संबंध में
बागपत के सैडभर निवासी नरेंद्र कुमार रामनगर स्थित श्री आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। सोमवार की दोपहर छुट्टी के बाद वह घर जाने के लिए स्कूल के गेट के पास पहुंचे थे। तभी वहां विजय प्रताप उर्फ भूरे निवासी सैदपुर रामनगर अपनी बाइक पर दो अन्य साथियों के साथ आए। गेट के अंदर आने के बाद नरेंद्र को गालियां देने लगे। साथियों के साथ मिल कर सहायक अध्यापक को बाहर खींचने की भी कोशिश की। चीख पुकार सुनकर अन्य शिक्षक व गांव के लोग आए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
पीड़ित नरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि विजय प्रताप प्राइमरी स्कूल मोहकमपुर चतुरीपुर में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है