किशनी (मैनपुरी)। रामनगर में स्कूल गेट पर खड़े सहायक अध्यापक को अन्य विद्यालय के शिक्षक ने पीटकर घायल कर दिया। दो अन्य साथियों के साथ आए आरोपी ने धमकी दी कि नौकरी नहीं करने दूंगा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
- NAT EXAM : कैसे होगा NAT टेस्ट से ग्रेड का निर्धारण, जानिए
- 11वीं व 12वीं कक्षा में छात्रों को मिले तीन कौशल पाठ्यक्रम का विकल्प
- नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में सीनियरों ने जूनियर को पीटा
- JOB : कस्तूरबा विद्यालयों में नौकरी के लिए विज्ञप्ति जारी
- वेतन निर्धारण में गलती करने वालों को जवाबदेह बनाना चाहिए : हाईकोर्ट
बागपत के सैडभर निवासी नरेंद्र कुमार रामनगर स्थित श्री आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। सोमवार की दोपहर छुट्टी के बाद वह घर जाने के लिए स्कूल के गेट के पास पहुंचे थे। तभी वहां विजय प्रताप उर्फ भूरे निवासी सैदपुर रामनगर अपनी बाइक पर दो अन्य साथियों के साथ आए। गेट के अंदर आने के बाद नरेंद्र को गालियां देने लगे। साथियों के साथ मिल कर सहायक अध्यापक को बाहर खींचने की भी कोशिश की। चीख पुकार सुनकर अन्य शिक्षक व गांव के लोग आए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
पीड़ित नरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि विजय प्रताप प्राइमरी स्कूल मोहकमपुर चतुरीपुर में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत है। पुलिस ने आरोपी शिक्षक व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है