लखनऊ : परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों व – कंपोजिट विद्यालयों में पढ़ने वाली 36,772 बालिकाओं को निश्शुल्क – सेनेटरी पैड वितरित किए जाएंगे। – माहवारी के दौरान स्वच्छता व पोषण को लेकर शिक्षिकाएं इन – छात्राओं व उनकी माताओं को जागरूक करेंगी। प्रति छात्रा वार्षिक – 300 रुपये की धनराशि खर्च की – जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग की – ओर से 1.10 करोड़ रुपये की – धनराशि इसके लिए जारी की गई है। हर महीने के अंतिम सप्ताह में जागरुकता कार्यक्रम जारी कर – छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित – किए जाएंगे।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से सभी जिलों
महावारी के दौरान स्वच्छता को लेकर करेंगे जागरूक

• विद्यालयों को कुल 1.10 करोड़ रुपये जारी किए गए
के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को निर्देश दिए गए हैं कि विद्यालयों को यह धनराशि जल्दी उपलब्ध कराई जाए। विद्यालयों में पढ़ रही कक्षा छह से कक्षा आठ तक की इन सभी 36,772 छात्राओं को सेनेटरी पैड के सुरक्षित निस्तारण और इंसीनरेटर के प्रयोग की जानकारी भी अनिवार्य रूप से दी जाए। विद्यालय हर महीने का कैलेंडर तैयार करेंगे और निर्धारित तिथि पर छात्राओं को सेनेटरी पैडका वितरण करेंगे।
- विद्यालय समय परिवर्तन के संबंध में BSA का आदेश हुआ जारी अब होगा 07.30 से 12.00 तक, देखे आदेश
- UPS के नोटिफिकेशन में साफ़ लिखा है UPS चुनने के बाद आप कभी भी यह विकल्प परिवर्तित नहीं कर सकते। फिर आप #OPS की माँग नहीं कर पाएंगे। यह जानकारी सभी तक पहुंचाएं ।
- शिक्षकों का फूटा गुस्सा…स्कूलों का समय बदलवाने को बीएसए को गर्मी में बैठाया, बंद किए पंखे और एसी, बीएसए दफ्तर में एक घंटे तक चलता रहा हंगामा
- 8th Pay Commission: दो साल नहीं, महज 200 दिन में ही वेतन आयोग का फायदा देगी मोदी सरकार, बनेगा ये रिकार्ड
- उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा -2022 के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों की सूची जारी करने के संबंध में