मेरठ, प्राइमरी स्कूल की छत पर उसी स्कूल के बच्चों का झाड़ू लगाने का मामला तूल पकड़ गया। मामले में ग्रामीण प्रधानाचार्य से मिले। वहीं किसी ग्रामीण ने बच्चों का झाडू लगाने का वीडियो बना लिया जो बाद में वायरल हो गया। वायरल वीडियो में बच्चे स्कूल की छत पर झाड़ू लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों के खिलाफ नाराजगी देखने को मिली। उधर अधिकारियों ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले का संज्ञान लिया।

- Primary ka master: मास्टरों का गांव: बुलंदशहर का सांखनी, जहां 700 घरों में 400 लोग हैं शिक्षक
- Primary ka master: एआरपी परीक्षा में 59 शिक्षक फेल, केवल 57 हुए उत्तीर्ण
- GOLD में होने जा रहा बड़ा खेल, Goldman Sachs ने की बड़ी भविष्यवाणी !
- Primary ka master: जिले के अंदर म्यूच्यूअल ट्रांसफर का लिंक एक्टिव नहीं
- Primary ka master: स्कूल चलो हेतु “कई वर्ष पूर्व लिखित पंक्तियां” (वर्तमान में पुनः प्रासंगिक)
पावलीखास गांव में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल है। मंगलवार को कुछ छात्र स्कूल की छत पर झाडू लगा रहे थे। वही झाडू लगाने के बाद कूड़ा भी उठा रहे थे। छात्रों के स्कूल की छत पर झाडू लगाने का वीडियो एक ग्रामीण ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। स्कूल के पास से ही हाई टेंशन लाइन जा रही है। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने स्कूल प्रधानाध्यापक से संपर्क करने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने स्कूल छत पर छात्रों द्वारा लगाई जा रही झाडू का विरोध किया।
वही ग्रामीणों में मामले को देखकर नाराजगी देखी जा सकती है। ग्रामीणों ने कहा कि वह मामले की जानकारी आलाधिकारियों को लिखित में देंगे। ग्रामीणों ने कहा कि अगर कोई बच्चा छत से गिर जाता तो गंभीर रूप से चोटिल हो सकता था। बीएसए आशा चौधरी का कहना है कि वीडियो का मामला संज्ञान में नही है। जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।