सरोजनीनगर, । अमौसी एयरपोर्ट के पीछे रहीमाबाद गांव में गुरुवार शाम को अवैध खनन से बने तालाब में भरे पानी में डूबकर दो छात्रों की मौत हो गई। दोनों कोचिंग से लौटते वक्त इसमें नहाने लगे थे। एक साथी ने शोर मचाकर घरवालों को सूचना दी। पुलिस और एसडीआरएफ पहुंची मगर अंधेरा होने से हाथ खड़े कर दिए। इस पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। तभी वहां मौजूद युवक संजय ने तालाब में खोजकर दोनों को निकाला। अस्पताल में दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
विष्णु नगर निवासी मनमोहन सिंह का बेटा दुर्गेश (14) सेंट निखलेश्वर स्कूल में 9वीं का छात्र था। मुरली विहार के मनोज सिंह का बेटा मानस (15) लिटिल एंजिल स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ता था। दोनों कोचिंग के बाद शाम 530 लौटते हुए रहीमाबाद गांव के पास खनन के तालाब में नहाने लगे। गहरे पानी में दोनों डूबने लगे तो साथी ने शोर कर सबको बुला लिया
- छात्र-छात्राओं के समग्र प्रगति (रिपोर्ट कार्ड) तथा परीक्षा संबंधी प्राप्तांक का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किये जाने विषयक
- शिक्षक सेवा सुरक्षा : धारा 21 की बहाली दिशा में एक कदम और
- एक और निलम्बन बता रहा है कि शिक्षकों में भय पैदा करने की कोशिश में सरकार की खामोशी भी शामिल है ।सरकार धारा 21 की बहाली के आश्वाशन से आगे बढ़कर कार्यवाही करें
- AGANWADI STATIONERY: स्टेशनरी आइटम्स कॉलोकेटेड आंगनवाड़ी सेंटर
- शीर्ष नौकरशाही में बदलाव, विनीत जोशी बने उच्च शिक्षा सचिव