कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (एमटीएस) और सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में हवलदार भर्ती 2024 के लिए 30 सितंबर से परीक्षा प्रस्तावित है। परीक्षा के महज तीन दिन पहले एससएसी ने एआई(कृत्रिम बुद्धिमत्ता) की मदद से देशभर से तकरीबन 1300 ऐसे आवेदकों की पहचान की है जिन्होंने एक ही फोटो का उपयोग कर एक से अधिक आवेदन किए हैं।
- छात्र-छात्राओं के समग्र प्रगति (रिपोर्ट कार्ड) तथा परीक्षा संबंधी प्राप्तांक का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किये जाने विषयक
- शिक्षक सेवा सुरक्षा : धारा 21 की बहाली दिशा में एक कदम और
- एक और निलम्बन बता रहा है कि शिक्षकों में भय पैदा करने की कोशिश में सरकार की खामोशी भी शामिल है ।सरकार धारा 21 की बहाली के आश्वाशन से आगे बढ़कर कार्यवाही करें
- AGANWADI STATIONERY: स्टेशनरी आइटम्स कॉलोकेटेड आंगनवाड़ी सेंटर
- शीर्ष नौकरशाही में बदलाव, विनीत जोशी बने उच्च शिक्षा सचिव
अगर कर्मचारी चयन आयोग मध्य क्षेत्र की अंतर्गत आने वाले यूपी और बिहार की बात करें तो 598 अभ्यर्थियों ने एक ही फोटो से एक या इससे अधिक आवेदन किए हैं। एक अभ्यर्थी ने एक ही फोटो से 18 आवेदन किए हैं। इसमें 12 सेंट्रल रीजन और छह ईस्ट रीजन से आवेदन किए गए थे। आयोग ने ऐसे सभी अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त कर दिए हैं। इससे पहले एसएससी भर्तियों के लिए आवेदकों की स्कैन फोटो लेता था। कुछ समय पहले ही लाइव फोटो की व्यवस्था लागू की गई है। जिसके बाद एआई की मदद से एक ही फोटो लगाकर कई आवेदन करने का खेल पकड़ा गया है।
केंद्र सरकार के मंत्रालयों, कार्यालयों और विभागों में एमटीएस और सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में हवलदार के लिए प्रथम चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर के बीच कराई जाएगी। कर्मचारी चयन आयोग मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार में रिकॉर्ड 17,93,680 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं जो कि देशभर में पंजीकृत 57,44,713 अभ्यर्थियों का 31.22 प्रतिशत है। दोनों राज्यों के 19 शहरों में निर्धारित 102 केंद्रों पर परीक्षा तीन पालियों सुबह नौ से 10:30 बजे, 12:30 से दो बजे और चार से 5:30 बजे तक कराई जाएगी। यूपी के 63 केंद्रों पर 1202485 और बिहार के 39 केंद्रों पर 591195 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।