उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में, एक ग्रामीण ने अधिकारियों से न्याय की मांग करने का अनूठा तरीका अपनाया। वह कटोरा लेकर एसडीएम के सामने पहुंचा और लेखपाल द्वारा जारी किए गए गलत आय प्रमाण पत्र की शिकायत की। ग्रामीण ने एसडीएम नागेंद्र पांडेय से न्याय की गुहार लगाई। नौ महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर, एसडीएम नागेंद्र पांडेय ने लेखपाल को निलंबित कर दिया और मामले की जांच तहसीलदार को सौंप दी।
- Teacher diary: दिनांक 23 नवम्बर , 2024 कक्षा- 01, 02, 03, 04, 05 की भरी हुई शिक्षक डायरी , देखें
- बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मियों के संबंध में मानव सम्पदा पोर्टल हेतु राज्य स्तर पर गठित पी०एम०यू० के माध्यम से एन०आई०सी० द्वारा विकसित नवीन मॉड्यूल अंगीकृत किये जाने के संबंध में।
- पेंशन राशिकरण की कटौती 10 साल पर बंद करे सरकार
- Basic Shiksha: राजकीय महाविद्यालयों के 82 शिक्षकों को मिला प्रोन्नत वेतनमान
- शिक्षक-कर्मचारियों का जीपीएफ भुगतान व एनओसी भी अब मानव संपदा पोर्टल से
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नागीपुर अखौला के निवासी बादाम सिंह पुत्र पातीराम के तीन बीघा जमीन होने के बावजूद, तत्कालीन हल्का लेखपाल ललित मोहन ने उनकी 51 हजार वार्षिक आमदनी का आय प्रमाण पत्र जारी कर दिया। इस कारण उनकी पुत्री को सरकारी शादी अनुदान का लाभ नहीं मिल सका। ग्रामीणों का कहना है कि एक अन्य व्यक्ति की तीन एकड़ जमीन होने पर भी उसका आय प्रमाण पत्र मात्र 46 हजार रुपये वार्षिक आय दिखाकर बनाया गया। पीड़ित ने कम आमदनी दिखाने के लिए अधिकारियों के पास कई चक्कर लगाए, लेकिन उसे न्याय नहीं मिला।
सोमवार को पीड़ित ने कटोरा लेकर एसडीएम नागेंद्र पांडे के पास पहुंचकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक जाने की बात कही। शाम को एसडीएम ने लेखपाल को निलंबित कर दिया और बताया कि संपत्ति से अधिक आय दिखाने वाला आय प्रमाण पत्र जारी करना गलत है, जिससे पीड़ित को बेटी की शादी के लिए अनुदान नहीं मिल सका। इस प्रकरण की जांच के लिए तहसीलदार बीसलपुर को नामित किया गया है।