प्रयागराज । प्रदेश के 403 सहायता प्राप्त संस्कृत महाविद्यालय और 570 माध्यमिक संस्कृत विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा छह से परास्नातक के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए प्रदेश सरकार ने दस करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। आय सीमा की बाध्यता भी समाप्त कर दी गई है। पहले उन्हीं छात्रों को छात्रवृत्ति मिलती थी जिनकी पारिवारिक आय सालाना 50 हजार से कम थी।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस 02 अक्टू…
02 अक्टूबर, 2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जयन्…
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस 02 अक्टूबर,…
बोर्ड परीक्षा केंद्रों का सत्यापन 15 अक्तूबर तक पू…
- Primary ka master: शिक्षक ने कहा- वो मुझे उकसाती है… एक कमरे में नहीं सोते पति-पत्नी, थाने जाकर बता दी सारी बातेंबरेली। एआइ इंजीनियर की आत्महत्या के बाद पत्नियों के प्रताड़ित करने के मामले तेजी से सामने आने लगे हैं। पिछले दिनों भी शहर के रहने वाले शुभम ने एक वीडियो…
- GST council meeting : क्या सस्ता होगा क्या महंगा, आज होगा फैसलाGST council meeting : क्या सस्ता होगा क्या महंगा, आज होगा फैसला
- सी0एम0 दर्पण डैशबोर्ड 2.0 पर जनपदों द्वारा किये गये प्रदर्शन के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक ग्रेडिंग के सम्बन्ध में।सी0एम0 दर्पण डैशबोर्ड 2.0 पर जनपदों द्वारा किये गये प्रदर्शन के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक ग्रेडिंग के सम्बन्ध में।
- विद्यांजलि कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं विद्यालय ऑनबोर्ड कराने के सम्बन्ध में।विद्यांजलि कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं विद्यालय ऑनबोर्ड कराने के सम्बन्ध में।
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकित बच्चों हेतु विद्यालय तैयारी मॉडयूल फेज-1 के संचालन के संबंध में।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकित बच्चों हेतु विद्यालय तैयारी मॉडयूल फेज-1 के संचालन के संबंध में।
शासन के विशेष सचिव आलोक कुमार की ओर से 23 सितंबर को बजट जारी किया गया है। छात्रवृत्ति के लिए छात्र-छात्राओं ने 30 सितंबर तक संस्था के प्रधानाचार्य को ऑफलाइन आवेदन दिया है। प्राचार्य एवं प्रधानाचार्य एक से तीन अक्तूबर के बीच आवेदन पत्रों की जांच करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजेंगे। डीआईओएस के स्तर से चार से छह अक्तूबर तक आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी। लाभार्थी के खाते में छात्रवृत्ति की धनराशि ट्रांसफर करने की अंतिम तिथि 12 अक्तूबर है।
प्रतिमाह इतना वजीफा
प्रथमा कक्षा छह व सात : 50 रुपये,
प्रथमा कक्षा आठः 75 रुपये,
पूर्व मध्यमा कक्षा नौ व दसः 100 रुपये,
उत्तर मध्यमा कक्षा 11 व 12: 150 रुपये,
शास्त्री स्नातकः 200 रुपये व
आचार्य परास्नातकः 250 रुपये