प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डीएलएड/बीटीसी परीक्षा के विषयों में असफल अभ्यर्थियों के लिए एक और अवसर देने के मामले में राज्य सरकार की अपील को विचारार्थ स्वीकार कर लिया लेकिन स्पष्ट रूप से किसी भी प्रकार का स्थगन देने से इनकार कर दिया।
- कल संविधान दिवस पर होने वाले कार्यक्रम
- BEO को वाहन के लिए ₹30000/प्रतिमाह मिलता है अलग से
- परख एप पर बच्चों के नाम नहीं, कैसे लेंगे निपुण टेस्ट
- प्राथमिक विद्यालय स्टाफ की भारी लापरवाही आई सामने ➡प्रधानाचार्य स्कूल में बच्चे को बंद करके भूले
- केन्द्रीय कैबिनेट ने QR CODE वाले पैन कार्ड को दी मंजूरी
एडवोकेट जाह्नवी सिंह व कौन्तेय सिंह ने कोर्ट को बताया कि एकल पीठ ने आदेश में कहा था कि याचिका में शामिल सभी छात्रों को उनके डीएलएड/बीटीसी परीक्षा में असफल विषयों के लिए फिर से मौका न देकर उनके साथ भेदभाव किया गया है। एकल पीठ ने कहा कि राज्य सभी को समान अधिकार देने के लिए बाध्य है और सरकार के सर्कुलरों को वैध मानते हुए छात्रों को एक और अवसर दें।