लखनऊ। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों के बच्चों को यूनिफॉर्म की सुविधा दिए जाने के मामले में एक माह में निर्णय लेने का आदेश दिया है। न्यायालय ने कहा है कि इस सम्बन्ध में जो भी निर्णय लिया जाता है उसे हलफनामा के जरिये दाखिल किया जाय अथवा बेसिक शिक्षा विभाग व समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिये अगली सुनवाई पर उपस्थित हों। मामले की अगली सुनवाई नवम्बर के पहले सप्ताह में होगी।
- Primary ka master: कक्षा आठ की अंशिका बनीं अधिकारी
- यूपी बोर्ड : परीक्षा से पहले अब होगा ऑनलाइन टेस्ट
- सेना में प्रदेश के अभ्यर्थियों की भर्ती 26 नवंबर से होगी
- NAT परीक्षा सकुशल एवं शुचिता पूर्ण सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश।
- डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं के माध्यम से माह दिसम्बर, 2024 एवं फरवरी, 2025 में आयोजित कराये जाने वाले आकलन हेतु निर्धारित दक्षतायें
यह आदेश न्यायमूर्ति राजन रॉय व न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला की खंडपीठ ने यूपी अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय शिक्षक एसोसिएशन की ओर से दाखिल जनहित याचिका पर दिया है। कई महीने बीत जाने के बावजूद हलफनामा न दाखिल होने पर न्यायालय ने नाराजगी जताते हुए, दोनों अधिकारियों को हलफनामा दाखिल करने अथवा हाजिर होने का आदेश दिया था।