मैनपुरी, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की नवनिर्वाचित जिला कार्यकारिणी और समस्त ब्लॉक कार्यकारिणियों के पदाधिकारी की मासिक बैठक रविवार को यूआरसी नगर क्षेत्र पर आयोजित हुई। जिसमें शिक्षण कार्य और शिक्षक समस्याओं पर चर्चा की गई। कहा गया कि विद्यालयों के निरीक्षण सकारात्मक और सहयोगात्मक हों।
- UP Election Result: उत्तर प्रदेश उपचुनाव नतीजे
- Primary ka master: कोहरे के कारण हुए हादसे में शिक्षक की मौत, बाइक से जा रहे थे स्कूल, सामने से आए वाहन ने कुचला
- Primary ka master: शिक्षकों की मनमानी पर कार्रवाई की तैयारीः डीएम ने गठित की जांच टीम, शीघ्र रिपोर्ट देने के दिए निर्देश
- अब वाट्सएप पर वायस मैसेज भी पढ़ सकेंगे, ऐसे करें नए फीचर का उपयोग
- Primary ka master: नए सिरे से होगा विद्यालय प्रबन्ध समितियों का गठन
निरीक्षण के नाम पर धन उगाही और झूठे आरोप लगाकर शिक्षकों से अभद्रता बंद हो। संघ के जिलाध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के एक अधिकारी द्वारा गलत तथ्य और झूठे आरोप लगाकर अध्यापकों और अधीनस्थों के साथ अभद्रता की जाती है। जिसका संघ विरोध करता है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष कश्यप ने कहा कि अध्यापकों और शिक्षा मित्रों के वेतन एरियर का शीघ्र भुगतान और लेखा पर्ची वितरित कराई जाए। विद्यालयों में साफ सफाई के लिए सफाई कर्मी नियमित भेजा जाए। शिक्षकों के ऑनलाइन अवकाश के आवेदनों को बिना विलंब के स्वीकृत किया जाए। जिला संरक्षक रामपाल सिंह ने कहा कि प्राइवेट विद्यालयों की नियम विरुद्ध मान्यता प्रदान करने की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। जिससे विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ सके।