लखनऊ। दो माध्यमिक स्कूलों के प्रबंधकीय विवाद और तबादले में दूसरे जिलों से आए करीब 90 शिक्षक व कर्मियों को तीन माह से वेतन नहीं मिला है। शिक्षकों से लेकर शिक्षक संघ के पदाधिकारी कई बार जिम्मेदारों से वार्ता एवं ज्ञापन दे चुके हैं। फिर भी डीआईओएस कार्यालय भुगतान नहीं कर रहा है। माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा ने चेतावनी दी कि दशहरा से पहले बकाये वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो शिक्षक शिक्षा भवन का घेराव करेंगे।
इस बाबत उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा का कहना है कि डीआईओएस कार्यालय शिक्षकों का वेतन जारी करने में हीलाहवाली कर रहा है।
- तीन साल बाद अब एई भर्ती, दो से तीन गुना बढ़ सकते हैं दावेदार
- डीएम ने पढ़वाई किताब परखा शैक्षिक स्तर, बीईओ ने की परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा
- धोखाधड़ी से नौकरी हासिल करने के आरोप में 11 शिक्षकों पर केस
- कंपोजिट ग्रांट जारी, स्कूलों में होंगे स्वच्छता, रंगाई-पुताई व मरम्मत के काम
- टीजीटी-2016 कला की साक्षात्कार तिथि नई जारी होगी, जीवविज्ञान की तैयारी