महोदय, समर्पित करण में अवगत कराना है कि सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० प्रयागराज के पत्रांक / बेधडाप०/4315/2024-25 दिनांक 19.06.2024 के अनुपालन में जिन शिक्षकों/शिक्षिकाओं को अन्र्त्तजनपदीय स्थानानारण के फलस्वरूप जनपद बस्ती से कार्यमुक्त किया जा चुका है, उन सभी शिक्षकों/ शिक्षिकाओं का डी०ए० (46 प्रतिशत् से 50 प्रतिशत्) का भुगतान जनपद बस्ती से नही किया गया है एवं न ही किया जाएगा। अतः उक्त के सन्दर्भ में नियमानुसार कार्यवाही करने का कष्ट करे।
- अर्हता तिथि 01.01.2025 के आधार पर विधान सभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-मुख्य निर्वाचन अधिकारी, कार्यालय के अधिकारियों द्वारा भ्रमण किये जाने के सम्बन्ध में।
- Basic Shiksha : सर्विस बुक ऑनलाइन अद्यतन करने के सम्बंध में!
- वित्तीय वर्ष/ शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग को छोड़कर) पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) दशमोत्तर छात्रवृत्ति (कक्षा 11.12) एंव अन्य दशमोत्तर कक्षाओं हेतु द्वितीय चरण की निर्गत समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही करने/करान के सम्बन्ध में।
- वर्ष 2023-24 में आपूर्तित पाठ्य-पुस्तकों/कार्यपुस्तिकाओं के लम्बित भुगतान के सम्बन्ध में।
- जनसुनवाई समाधान प्रणाली पर दर्ज संदर्भों के समयान्तर्गत एवं गुणवत्तापूर्ण महोदय, निस्तारण हेतु ई-मेल आईडी का निर्माण एवं सर्कुलेशन।