ललितपुर ! जनपद में लम्बे समय से इंचार्ज के रूप में कार्य कर रहे सहायक अध्यापकों के लिए खुशखबरी हो सकती है उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने 49 इंचार्ज प्रधानाध्यापकों को प्रधानाध्यापक का वेतन देने का आदेश देवेश कुमार शर्मा बनाम स्टेट रिट न 15454 ऑफ 2024 के क्रम में जारी किया है, जिसमे उच्च न्यायालय ने बीएसए को निर्देश दिये हैं कि याचियों के प्रत्यावेदनो पर 2 महीने में निर्णय कर आदेश का पालन करें याचियों को उनके इस पद पर कार्य करने के दिन से वेतन देने का आदेश कोर्ट ने दिया है। इस सम्बंध में याचिका कर्ता देवेश शर्मा ने बताया कि हम सब याची इस सम्बंध में पहले शासन का तय समय तक प्रतीक्षा करेंगे इसके बाद अगला कदम पर निर्णय लेंगे।

- अंकालिक अनुदेशक मानदेय माह मार्च, 2025 की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।
- Primary ka master: शिक्षामित्र मानदेय माह मार्च, 2025 की धनराशि प्रेषण के सम्बन्ध में।
- Primary ka master: शिक्षकों की दोहरी जिंदगी पर बीएसए सख्त:स्कूल टाइम में प्लॉटिंग और राजनीति में व्यस्त टीचर्स की होगी क्रॉस जांच
- माह अप्रैल, 2025 में आयोजित की जाने वाली शिक्षक संकुल की बैठक के संबंध में।
- बालवाटिका अभियान “सुनहरी शुरुआत बालवाटिका के साथ” संचालित किये जाने के संबंध में।
- ऑनलाइन गेम के कर्ज में डूबे शिक्षक लापता
- स्वतंत्रता के अमृत काल के अवसर पर सम्पूर्ण प्रदेश में वर्ष पर्यन्त संविधान दिवस के विविध कार्यक्रम उत्सव के रूप में आयोजित किये जाने की श्रृंखला में 15 दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 14.04.2025 से 28.04.2025 तक के सम्बन्ध में।
- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में एकेडमिक ब्लाक एवं बालिका छात्रावास के निर्माण हेतु अवशेष 5 प्रतिशत धनराशि अवमुक्त करने के सम्बन्ध में।
- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों की सुचारू व्यवस्था के अनुश्रवण के सम्बन्ध में।
- उत्तर प्रदेश राज्याधीन सेवाओं में कार्यरत कार्मिकों के सेवा संबंधी समस्त कार्य मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से किए जाने के सम्बन्ध में है।