दीपावली से पूर्व जुलाई से राज्य कर्मचारियों व पेंशनरों को महंगाई भत्ता/महंगाई राहत पर संशय है। डीए/डीआर पर केंद्र सरकार के फैसले का इंतजार हो रहा है। केंद्र सरकार द्वारा डीए-डीआर दिए जाने पर फैसला लिया जाएगा, उसके बाद ही राज्य सरकार विचार करेगी। केंद्र इसी सप्ताह में महंगाई भत्ता घोषित कर सकती है।
- Basic Shiksha: शिक्षकों के वेतन हेतु ग्रांट जारी
- चंदौली : वर्ष 2024-25 में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय / उच्च प्राथमिक विद्यालय / कम्पोजिट विद्यालयों में कम्पोजिट स्कूल ग्राण्ट हेतु बजट आवंटन के सम्बन्ध में।
- चंदौली : डी०एल०एड० प्रशिक्षुओं के माध्यम से निपुण आकलन कराये जाने के सम्बन्ध में
- प्रेरणा पोर्टल पर अध्यापक की लॉग इन से स्टूडेंट के एग्जाम का डाटा भरने हेतु यूजर मैन्युअल , देखें
- NAT and PARAKH App issue FAQs : NAT आकलन से संचालन में आ रही तकनीकी समस्याओं के निम्न FAQs बनाये गए, देखें और समस्याओं का समाधान करें 👇
इस बार महंगाई भत्ता/महंगाई राहत में तीन फीसदी वृद्धि का अनुमान है। तीन फीसदी वृद्धि हो जाने पर कर्मचारियों, पेंशनरों के वेतन-पेंशन में महंगाई भत्ता/महंगाई राहत दर बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगी। इसका लाभ अरापत्रित राज्य कर्मचारियों के साथ वर्कचार्ज, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को भी मिलेगा